लवनीत |
कहते हैं की जिंदगी अनमोल है, इसे जितना निखारोगे उतनी ही निखरती है । कुछ लोग अपनी जिंदगी निखारते हैं तो कुछ दुसरो की मदद करने में। दरअसल बात एक छोटे से गाओं की है जहाँ एक 20 साल का लड़का किडनी की बीमारी से जूझ रहा है। लवनीत मंडी जिले के धलारा गाओं में एक गरीब परिवार से समबन्ध रखते हैं। लवनीत पिछले कई सालों से इस बीमारी से जूझ रहे हैं। उपचार के चलते परिवार की आर्थिक दशा बहुत बिगड़ चुकी थी। हर माह पि जी आई चंडीगढ़ में चेकअप व् दवाइयों का खर्चा इतना था की परिवार में चूल्हा जलने के लाले आचुके थे। हर माह लवनीत को डायलिसिस से गुजरना पड़ता है जिसमे तकरीबन 30,000 का खर्चा आता है।
इसमें कोई दो राय नहीं की परेशानी बड़ी है। पर जहाँ परेशानी होती है उसका निवारण भी वहीँ होता है। लवनीत की मदद करने के लिए हर कोई आगे आया ओर सब ने इस मुहीम में बढ़ चढ़ कर अपना सहयोग दिया। लेकिन हम में से कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने अपना काम धाम छोड़ के सिर्फ लवनीत को सहयोग करना ही उचित समझा। अब आप इसे जूनून कहिये या दिलेरदिली, परन्तु इन वयक्तिओ ने अवश्य ही पूरा सहयोग दिया है।
राकेश जमवाल (मोनू जमवाल) पुत्र श्री सुभाष जमवाल, अनूप बरवाल (अनु ) पुत्र श्री परताप चंद, दिपक वालिआ पुत्र श्री विक्रम वालिआ , अंकुर जमवाल पुत्र श्री कट्टम जमवाल , अक्षय पुत्र श्री संत राम जमवाल , शिम्पू धलारिया पुत्र श्री सुनील धलारिया, सिम्मी धलारिया पुत्र श्री विनोद धलारिया। यह उन सज्जनो की नाम सूचि है जिन्होंने अपनी निजी जिंदगी को कुछ दिनों के लिए त्याग कर , अपनी नौकरी, दैनिक कार्य को भूल कर अपना पूरा समय लवनीत की जिंदगी बचाने में दिया। अपने दिन व् रात एक कर इन सब ने तकरीबन संधोल के नजदीकी हर गाँव में जाकर चंदा इकठा किया।
राकेश जमवाल (मोनू ) पेशे से स्कूल चलाते हैं और दैनिक दिनचर्या से जुड़े रहते हैं। जब राकेश (मोनू ) जी को लवनीत की बीमारी के बारे में पता चला तो उन्होंने इस मुहीम में अपना सहयोग देना उचित समझा। उन्होंने नजदीकी कुछ होनहार उवको को चुना और एक टीम बना कर चंदा इकठा करने में जुट गए।
अनूप बरवाल इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट (बिजली ऑफिस ) में कार्यरत हैं, एक वार्तालाप में अनूप बरवाल ने बताया की जब लवनीत की शारीरिक हालत के बारे में उन्हें पता चला तो वे भावुक हो गए थे। जब इलेक्ट्रिसिटी बिल देने जाते थे चंदा भी इकठा कर लाते थे। उन्होंने यह भी बताया की राकेश (मोनू ) पूरी टीम को प्रेरणा देते रहे। रात तक पूरी टीम दूर दराज के गाओं में घूम कर चंदा इकठा करती थी। अंत में आखिर वो समय भी आया जब एक अच्छी खासी धन राशि जमा कर ली गयी।
इन नौजवानो ने तक़रीबन सात लाख तक की धन राशि इकठी कर ली और अब हमें विशवास है की वो दिन दुर नहीं जब लवनीत ठीक होकर घर वापिस आएंगे। इतनी बड़ी धन राशि जमा करने का शेहरा इन सब नोजवानो के सर पे है। जिस तरह से इन सब ने मिल कर अपना योगदान दिया , हमें इन सब मित्रों पर गर्व है।
खेद सिर्फ इस बात का है की कोई मिनिस्टर या एम् एल ए मदद के लिए सामने नहीं आया। हालाँकि चीफ मिनिस्टर फण्ड से कुछ रेहमत तो हुई परन्तु , जिस हौसले से इन युवको ने कार्य किया अवशय ही सराहनीय है।
LAVNEET
Mobile : 9878454775, 898833075
PUNJAB NATIONAL BANK
ACCOUNT NUMBER : 0575000100344302
IFSC CODE : PUNB0057500
BRANCH : SECTOR 16 D CHANDIGARH
मेरा आप सब से आग्रह है की कृप्या कर के लवनीत के इलाज में अपना योगदान दें।
धन्यवाद।
और पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें : लवनीत की मदद के लिए आगे आएं