"दिल ने जो कहा" |
श्री सुभाष चन्द भनवाल |
प्रजा तुम्हारी फ़िदा ह तुम पर,
तुम जनता के भगवान् हो ,
मसीहा हो आप गरीबो के
आप महान इंसान हो।
फरियादी कोई जब तुम्हारे दर पर आता ,
खाली हाथ वह कभी नही जाता।
बेहतरीन राजनीतिग्य हैं आप,
काम आपके महान हैं
इसी अदा से आपकी,
जन जन में पहचान है।
प्रजा तुम्हारी फ़िदा है तुम पर,
तुम जनता के भगवान् हो।
सुमार्गदर्शन से आपके,
हिमाचल ने हर क्षेत्र में बड़ा नाम कमाया है ,
शौच मुक्त भारत के अभियान में,
हिमाचल को प्रथम राज्य बनाया है।
जगह जगह कॉलेज खुलवा कर,
बड़ा ऐतिहाषिक काम किया है ,
बसों में फ्री स्टूडेंट पास बनवाकर,
शिक्षा को भरपूर प्रोत्साहन दिया है।
दरिया दिल हो आप,
इंसान बड़े महान हो
प्रजा तुम्हारी फ़िदा है तुम पर,
तुम जनता के भगवान् हो।
तुम जिओ हजारों साल,
यही हमारी कामना यही दिल की पुकार है,
प्रदेश हमारा बुलंदियों के शिखर को छूता रहेगा,
जब तक राजा जी आपकी सरकार है।
प्रजा तुम्हारी फ़िदा है तुम पर,
तुम जनता के भगवान् हो।
मसीह हो आप गरीबों के,
आप एक महान इंसान हो।
रचनाकार
श्री सुभाष चन्द भनवाल
शारीरिक शिक्षक,
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला
संधोल ( मंडी )
हिमाचल प्रदेश।
READ MORE :
Very nice for ur bravely work . keep it up .
ReplyDelete