लैंडस्लाइड |
बरसात थमने का नाम नहीं ले रही और उधर हर दिन कोई न कोइ बड़ा हदशा सामने आ रहा है। अमूमन छोटे लैंडस्लाइड तो देखने को हर साल मिल जाते हैं किन्तु इस वर्ष बरसात सब कुछ अपने साथ बहा लेजाना चाहती है। गौरतलब है की कुछ दिन पहले मंडी में एक भीसम लैंडस्लाइड में h r t c की दो बसों के दबने की खबर सामने आई थी ,जिसमे तक़रीबन 50 लोगो के मारे जाने की बात सामने आई थी।
अभी इस दर्द से बाहर निकल पाना मुश्किल था के इसी के साथ आज शिमला जिला के भटकुफ़्फ़ार में एक भारी लैंडस्लाइड देखने को मिला। लैंडस्लाइड उस समय हुआ जब रोड पर जबरदस्त ट्रैफिक के कारण जाम लगा हुआ था। गाड़िया बिच रोड पर ही खड़ी थी की इतने में देखते ही देखते पूरा का पूरा पहाड़ निचे गिर गया। हालाँकि अभी तक मलबे के निचे किसी के मारे जाने की खबर तो नहीं है लेकिन यह जानकारी मिली है के तकरीबन 7 गाड़िया लैंडस्लाइड के मलबे के साथ ही निचे बह गयी। लैंडस्लाइड होते ही लोगों के बिच अफरा तफरी मच गयी। ट्रैफिक पुलिस भी मोके पर तैनात है व् लोगों को घटना स्थल से निकालने में पूरा सहयोग प्रदान कर रही है।
लैंडस्लाइड का वीडियो देखें :
देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें :
निचे दिए लिंक पर क्लिक करें :
No comments:
Post a Comment