Saturday, April 14, 2018

पंजाबी सुपरस्टार परमिश वर्मा को मारी गोली।






पंजाबी सुपरस्टार परमिश वर्मा इस समय अस्पताल में जूझ रहे हैं।  बात कल रात तकरीबन 1:30 बजे मोहाली की है जब परमिश वर्मा देर रात्रि अपने घर लोट रहे थे। गाड़ी से उतरने के बाद वहां कुछ बदमाशों ने परमिश वर्मा पर गोलिओं से हमला कर दिया । इस गोलीबारी में परमिश वर्मा की टांग में गोली लगी, और बुरी तरह जक्खमि हो  गए। हालाँकि गोली किसने और क्यों मारी इस बात का कोई कड़ा तथ्य तो पता नहीं चल पाया किन्तु एक सक्श "दिलप्रीत सिंह " ने इस गोलीबारी की जिमेवारी ली है।     

बता दें की परमिश वर्मा एक जानेमाने पंजाबी डायरेक्टर हैं व् एक अच्छे  एक्टर के रूप में भी निखर कर आये हैं।  हालही में उनकी गायकी के चर्चे भी बहुत हो रहे हैं।  कुछ दिन पहले ही आया एक गाना " गाल नी काड्णी  " काफी चर्चा में रहा।  परमिश वर्मा बहुत से ब्लॉकबस्टर गाने जैसे "आले चक ", "शड्डा " आदि  भी इंडस्ट्री को दे चुके हैं। पंजाबी मूवी "रॉकी मेन्टल " से पेहचान बनाने वाले परमिश वर्मा आज पुरे देश में चर्चा में हैं किन्तु उनके फैंस भी उस समय दंग रह गए जब परमिश को गोली मारने की खबर सामने आए। 




परमिश वर्मा इस समय चंडीगढ़ के फोर्टिस अस्पताल में दाखिल हैं।  डॉक्टरों का मानना है की परमिश अभी खतरे से बाहर हैं, परन्तु उनके फैन्स में दुःख की लहर छा गयी। हालाँकि एक दिलप्रीत सिंह नाम के व्यक्ति ने इस फायरिंग की जिमेवारी उस समय उठाई जब दिलप्रीत ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पे पोस्ट किया की "इस बार तो बच गया ,अगली बार नहीं बचेगा" । पुलिस इस पुरे मामले की जांच कर रही है। 

आपको यह भी बता दें के हल फिलहाल में अजय देवगन प्रोडक्शन में बनने जा रही सिंघम मूवी के लिए परमिश का चयन हुआ है। इस मूवी में सिंघम मूवी को पंजाबी में डब किया जा रहा जिसके स्टार हीरो परमिश रहेंगे।  परमिश वर्मा के फेन्स पूरी आश लगाए बैठे हैं की परमिश अब जल्द ही ठीक होकर घर वापिस आएंगे व् पुलिस आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देगी।  



No comments:

Post a Comment

Aganeepath: A super Joke of decade

When the budget of Central reserves are being used for political benefits, when the opposition leaders are being bought. When the political ...