Sunday, January 21, 2018

मंडी के लवनीत की मदद के लिए आगे आएं

Lavneet

 कहते हैं की ऊपर वाले की मर्जी के बिना पेड़ का एक पता भी नहीं हिलता। जिस तरह  डूबते को  तिनके का सहारा होता है ठीक उसी तरह मदद की आश लगाए बैठे हैं मंडी जिला में तहसील संधोल के धलारा गांव से सम्बन्ध रखने वाले लवनीत धलारिया  ।  लवनीत 20 वर्ष के हैं और उनको पिछले  कई सालों से किडनी की  बीमारी है। शुरुआत में उनकी सिर्फ एक किडनी में बीमारी थी किन्तु समय पर उपचार ना मिल पाने की वजह से उनकी दूसरी किडनी भी खराब हो चुकी है। 

लवनीत इस समय एक कठिन परिस्थिति से गुजर रहे हैं।  उनकी दोनों किडनियां ख़राब हो चुकी हैं और इस समय उनका इलाज चंडीगढ़ के पी जी आई अस्पताल में चल रहा है।  लवनीत के पिता हेम राज एक साधारण किसान हैं उन्होंने बताया की सारी  जमा पूंजी बेटे के इलाज  में चली गयी फिर भी किडनी की बीमारी को जड़ से ख़तम  नहीं कर पाए।  उन्होंने यह भी बताया की हर माह बेटे का डायलिसिस कराना पड़ता है जिसमे तक़रीबन 30,000 रुपयों का खर्चा आता है।  हेम राज के पिता  ने बताया की उनके बेटे को यह बीमारी पिछले कई वर्षो से है। उन्होंने यह भी बताया की उनके घर पर कोई भी कमाने वाला  नहीं है और खेती बाड़ी से निर्वाह कर पाना भी मुश्किल हो गया है। डॉक्टरों का कहना है की किडनी का ट्रांसप्लांट करना जरूरी हो चूका है किन्तु इसके लिए तक़रीबन  5 लाख की धन राशि की आवश्यकता है।  जो भी जमा पूंजी थी वो अब तक इलाज  में खत्म हो चुकी है और ट्रांसप्लांट कराना एक चुनौती बन चूका है। 


 लवनीत एक गरीब परिवार से सम्बन्ध रखते हैं और उनके इलाज के लिए कुछ धनराशि की जरूरत है।  लवनीत के पिता ने आग्रह किया है की इच्छुक लोग कृपया कर के सहायता के लिए आगे आएं व् अपना योगदान दे कर लवनीत व् उनके परिवार में खुशीआं लाएं। 



LAVNEET 
Mobile : 9878454775, 898833075
PUNJAB NATIONAL BANK
ACCOUNT NUMBER : 0575000100344302
IFSC CODE : PUNB0057500
BRANCH : SECTOR 16 D CHANDIGARH


मेरा आप सब से आग्रह है की कृप्या कर के लवनीत के इलाज में अपना योगदान दें। 

धन्यवाद। 





Aganeepath: A super Joke of decade

When the budget of Central reserves are being used for political benefits, when the opposition leaders are being bought. When the political ...